नई दिल्ली, 6 जुलाई : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 और 8 जुलाई को गोवा की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति के रूप में उनकी गोवा की यह पहली यात्रा होगी।
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, 7 जुलाई को राष्ट्रपति गोवा विश्व विद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति उसी दिन शाम में राज्य सरकार द्वारा अपने सम्मान में दिए गए नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति आठ जुलाई को पुराने गोवा में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस जायेंगे और दिल्ली वापस आने से पहले मरडोल में श्री मंगुयेशी मंदिर जायेंगे।
साभार एजेन्सी
(0)