हमीरपुर। कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस नेता प्रेम कौशल को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कौशल ने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के प्रयास कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहाकृषि उपज के अवैध व्यापार पर विशेष नज़र रखी जाएगी और मार्केट फीस से आय बढ़ाई जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने उत्पादन सब्जी मण्डी में खुली नीलामी से बिक्री करके थोक बिक्रेता (आढ़ती) से बिक्री पर्ची (फार्म आर) लेना भी सुनिश्चित करें।
मंडी उपज समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वाराकृषि को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्र्रम आरंभ किए गए हैं ।
प्रेम कौशल ने ताजपोशी के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खु सहित समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ मंडी समिति के माध्यम से किसानों ·की बेहतरी के लिए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे।
इस अवसर पर केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, सदस्य मंडी उपज समिति सुनील दत्त शर्मा, विनय कुमार,मनमोहन सिंह, देव राज, बलदेव सिंह, उत्तम चौधरी, करण राणा, राम चंद, नानक चंद तथा सचिव मण्डी समिति किशोर चंद आजाद , पार्षद राजेश चौधरी, अश्वनी वर्मा भी उपस्थित थे।
(2)