शिमला।पंजाब नेेशनल बैंक की ओर से आवंटित किए गए राजभाषा पुरस्कारों में पीएनबी की अर्की,सुन्नी व नीरथ शाखाओं को पहले ,दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।पीएनबी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया शिमला मंडल की जिन शाखाओं द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है उनको पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके परर सितम्बर माह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मंडल स्तरीय राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता में अर्की शाखा पहले स्थान पर रही। यहां के प्रभारी मनसा राम है।सुन्नी दूसरे स्था पर पर नीरथ तीसरे स्थान पर रही । इन शाखाओं के प्रभारी क्रमश:राजीव शर्मा व सुशील कुमार हैं।अनाज मंडी व घोड़ा चौकी शााखा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। इनके प्रभारी क्रमश: सरोज गुप्ता और नरेंद्र शर्मा हैं।
पंजाब नैशनल बैंक अंचल कार्यालय के सभागार में आयोजित इस राजभाषा समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि हिमाचल के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ ओम प्रकाश सारस्वत ने हिन्दी की महत्ता के बारे में बताया।
इस अवसर पर अंचल प्रबन्धक जीएस गंढोक ने कहा हिन्दी एक ऐसी भाषा है जो विश्व में सबसे अधिक प्रचलित भाषा है। जिसके माध्यम से हम भी अपने व्यवसाय को बढा पा रहे है । हम इसके माध्यम से ही ग्राहकों को अपने बैंकिंग उत्पादों की जानकारी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। इसमें हम जैसा सोचते है वैसा ही बोलते हैं और लिखते भी है।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के उप अंचल प्रबन्धक आर के श्रीवास्तव , उपमहाप्रबन्धक एच एस रेखी, सहायक महाप्रबन्धक केएस चौहान , शिमला मंडल के मण्डल प्रमुख विशेष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक के एल कुकरेजा , सुनील रावला , मनोज कुकरेजा,कश्मीर सिंह, सुरेश कपूर व अन्य उच्चाधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक राजभाषा हरिश्चन्द्र राम द्वारा किया गया।
(0)