शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने मित्र मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर उनका नाम लिए बगैर कहा कि शायद ही हिंदुस्तान का कोई सीएम होगा जिसने इतना समय वकीलों के बीच बिताया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में ऐतिहासिक रिज पर भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली में बोल रहे थे लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदेश के लिए वो किसी भी तरह के पैकेज की घोषणा नहीं कर गए। उन्होंने इतना जरूर कहा कि उन्होंने हिमाचल का नमक खाया हैं, अब इसका फायदा उठाना आपका काम हैं ।
मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने गरीब जनता को लूटा हैं उन्हें गरीबों को लौटाना पड़ेगा व वो तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।पहले कोई हिसाब मांगने वाला नहीं था लेकिन अब हिसाब मांगा जाएगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए प्रधानमंत्री का इस तरह तंज मारना खतरे की घंटी हैं। पहले की तरह उन्होंने आज की रैली भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया।
याद रहे कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई और इडी आय से अधिक संपति व मनी लांड्रिंग के मामले में जांच चल रही हैं।अभी तक इन दोनों एजेंसियों ने इस मामले में वीरभद्र सिंह परिवार के किसी भी सदस्य को अरेस्ट नहीं किया हैं। समझा जाता रहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से याराना हैं इसलिए ऐसा नहीं किया जा रहा हैं।लेकिन मोदी ने आज अप्रत्यक्ष तौर पर वीरभद्र सिंह पर तीखे बाण फेंक दिए ।हालांकि ये आने वाले दिनों में पता चलेगा कि ये चुनावों को लेकर की गई जुमलेबाजी हैं या वो इस ओर गंभीर भी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उतरप्रदेश,उतराखंड विधानसभाओं व दिल्ली एमसी में मिली जीत को लेकर कहा कि हिमाचल को अब उतरप्रदेश की हवा आ रही हैं। उतराखंड की हवा आ रही हैं। ताजा-ताजा दिल्ली की हवा भी आ रही हैं। ये अलग बात है कि उन्होंने पंजाब का नाम नहीं लिया।
बहरहाल उन्होंने कहा कि बेइमानी के लिए देश में कोई जगह नहीं हैं।जो ईमानदारी से देश को आगे ले जाना चाहते हैं वो हमारे साथ चले। उन्होंने कहा कि यहां से ये संकल्प लेकर जाएं कि बेइमानों को बाहर करना हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उनसे नाराज हैं,कई लोग ज्यादा नाराज हैं। वो मुझे परेशान करने का कोई मौका नहीं छोडेंगे। लेकिन देश के लिए वो इन परेशानियों को भी झेल लेंगे।
उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने में दो चीजों को बहुत महत्वपूर्ण याेगदान होने वाला हैं। इनमें मध्यम वर्ग व मध्यम वर्ग के नगर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि टूरिजम के लिए कनेक्टिविटी बेहद महत्वपूर्ण हैं। फ्लाइट शुरू होने से प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा ने भी सीएम वीरभद्र सिंह पर हमला बोला व कहा कि मुख्यमंत्री जब-जब भी दिल्ली में अदालतों में जाते हैं हिमाचल का नाम बदनाम होता हैं। जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी संबोधित किया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला।
ये दीगर है कि उनके पुत्र व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ये जरूर कहा कि उतराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत तो दो जगहों से चुनाव लड़ें व दोनों सीटों से हार गए थे लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री तो चुनावों में खड़े ही नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल को खेल भूमि बनाएंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को मंच से बोलने का मौका ही नहीं दिया गया हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उनका नाम जरूर लिया।याद रहे कि शांता कुमार का मोदी के साथ पहले से छतीस का आंकड़ा रहा हैं।
इससे पहले मोदी ने रोड शो किया व वह मंच पर 12 बज कर 43 मिनट पर पहुंचे।मोदी ने 41 मिनट तक अपना भाषण दिया लेकिन हिमाचल के लिए किसी भी तरह के पैकेज की घोषणा नहीं कर गए।
आज की रैली के दौरान शिमला में बार-बार बारिश होती रही व बहुत से लोगों को रैली स्थल पर पहुंचने के लिए जगह नहीं मिली तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले ही लौट गए।
पुराने दिनों की याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कॉफी हाउस व शिमला में चार पत्रकारों सीताराम खजूरिया,लोहमी ब्रदर्स,शशीकांत शर्मा और रविंद रणदेव को भी मंच से याद किया। शशी कांत शर्मा अब विवि में प्रोफेसर लग गए हैं। जबकि बाकी तीनों ही पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं।
(28)