शिमला। दो फरवरी को परवाणु थाने के तहत सड़क से नीचे कालका -शिमला रेल लाइन के करीब चादर में बंधी मिली दो महिलाओं की लाशों के सनसनीखेज मामले को पंजाब के दो चालकों को गिरफतार कर परवाणु पुलिस ने इस इस दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में खरड़ के जतिंदर पाल सिंह ऊर्फ विक्की और आनंदपुर साहिब के गंगूवाल के दिनेश कुमार को गिरफतार कर आज कसौली की अदालत में पेश किया व अदालत ने इन दोनों आरोपियों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणें का खुलासा अभी नहीं किया जा सकता है व जांच जारी है। ये पूछे जाने पर कि यह हत्या का मामला ही है बलात्कार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी विवरण साझा नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि दोनों ही आरोपी चालक है । क्या दोनों मृतक महिलाओं के जान पहचान वाले थे रोल्टा ने यह भी बताने से इंकाार कर दिया।
याद रहे दो फरवरी को चादर में बंधी दो महिलाओं की लाशें कालका-शिमला रेलवे लाइन की सुरंग नंबर दस के करीब कोटी में नाले में मिली थी। इन्हें ऊपर से नीचे नाले की ओर फेंका गया था। यहां पर कबाड़ी कबाड़ बीनने गए थे सबसे पहले उन्होंने ही इस देख व पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर आकर दोनों लाशों को अपने कब्जे में लिया और एसएफएल जुन्गा की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद आइजीएमसी शिमला में दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में पहचान होने पर पुलिस ने तमाम प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शवों को छह फरवरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिसा। जब 26-26 साल की इन युवतियों की लाशें मिली थी तो उनके मुंह पर खून जमा था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ परवाणु थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सोलन ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय एसआइटी गठित कर दी।
प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि एसआइटी ने विभिन्न स्तरों पर फोन काल डिटेल से लेकर तमाम तरह के सबूत जुटाए और उनका विश्लेषण करने पर वह हत्यारों की वहचान करने में कामयाब हो गई। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ की गई और इन्हें गिरफतार कर लिया गया। इन दोनों को आज कसौली की अदालत में पेश किया गया व अदालत ने इन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस चरण पर जांच महत्वूर्ण पड़ाव पर है व ज्यादा विवरण साझा नहीं किया जा सकता है।
(57)