शिमला। नगर निगम शिमला ने आज सदन में कर मुक्त व बिना घाटे का बजट पेश कर शहर के लिए कई योजनाओं का पिटारा खोला है। वामपंथी नेता व महापौर संजय चौहान ने कांग्रेस व भाजपा पार्षदों के वर्चस्व वाले सदन में बजट पेश करते हुए करों से 15 करोड़ की आय एकत्रित करने का अनुमान लगाया है।इस साल निगम को करों से 8 करोड़ की आय हुई है।
अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बजट में का 25 प्रतिशत खर्च करने का प्रावधान किया गया है। मेयर ने कहा कि निगम जो दुकानें नीलाम करेगा उनमें से 25 प्रतिशत इन वर्गों के लोगों को आवंटित की जाएगी।
बजट में कामकाजी लोगों के लिए पांच नए लेबर हास्टल बनाने का प्रावधान किया है। मौजूदा समय में शहर में पांच लेबर हॉस्टल है।
25 लाख की पार्षद निधि का प्रावधान
बजट में 25 लाख रुपए की पार्षद निधि का प्रावधान किया है। लेकिन इसकेलिए पार्षदों को अपने अपने वार्डों में वार्ड सभा व वार्ड कमेटी का गठन करना होगा और विकास के प्रोजेक्टों को इन सभाओं व कमेटियों से पास कराना होगा। जवाहरलाल नेहरु शहरी रिन्यूल मिशन के तहत वार्ड कमेटियों व वार्ड सभाओं का गठन लाजिमी था। लेकिन शहर में इस मसले पर काम नहीं हुआ था। बजट आवंटन का प्रावधान कर इन कमेटियों के गठन को अब विकास से जोड़ दिया है।
पानी के लिए 326 करोड़
बजट में चालू वित वर्ष के लिए 326 करोड़ रुपएका प्रावधान किया गया है। पहले यह120 करोड़ था। इसके सदन में बजट के दौरान मेयर ने कहा कि निगम ने बिजली बोर्ड की सारी देनदारियों दे दी है और पानी का बकाया भी चुका दिया जाएगा।
पानी व सीवरेज के प्रोजेक्ट्स पब्लिक -प्राइवेट भागीदारी पर न देकर इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कांट्रेक्ट के आधार पर आवंटित करने का फैसला लिया है।
रूल्दू भटटा में गरीब लोगों के लिए राजीव गांधी आवास योजना के तहत 250 करोड़ रुपए की लागत से आवास बनाने का प्रावधान किया है।
महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी
कांग्रेस व भाजपा पाषर्दों के वर्चस्व वाले सदन में वामपंथी मेयर संजय चौहान ने बजट में लोक लुभावना फैसला भी लिया है।बजट में शहर में महिलाओं के लिए शहर के अलग –अलग स्थानों से पिंक टैक्सी चलाने का फैसला लिया है। इन टैक्सियों को नगर निगम अपने दम पर चलाएगा। इसके लिए नगर निगम कर्ज लेगा और शहर में कम से कम शुरू में 10 टैक्सियां चलाने का फैसला किया गया है। ये टैक्सियों केवल महिलाओं के लिए ही होगी। इन टैक्सियों के लिए जर्मन आधारित के एफडब्ल्यू डवलपमें टबैंक से कर्ज लिया जाएगा।
कर्मचारियों के लिए पेंशन के साथ मेडिकल रिबंरसमेंट का तोहफा
मेयर ने बजट में निगम कर्मचारियों के लिए पेंशन के अलावा मेडिकल रिबंरसमेंट का तोहफा दिया है। चौहान ने कहा कि सरकार के जितने भी निगम व बोर्ड है उनमें से नगर निगम ही है जहां कर्मचारियों को मेडिकल रिबंरसमेंट का प्रावधान किया गया है। बाकी निगमों व बोर्डों में कहीं भी मेडिकल रिबंरसमेंट नहीं मिलता है।
शहर में लगेंगे एसकेलेटरज
बजट में लिफ्ट से मालरोड वाया सब्जी मंडी,लक्कड़ बाजार बस अडडा से रिज मैदान,लोअर बाजार से माल रोड़ ,रेलवे स्टेशन से माल रोड,ऑकलैंड टनल से लक्कड़ बाजार तक एकसेलेटर लगाए जाएंगे। इसके लिए योजना एचपी आईडीबी को भेज दी गई है।
भाजपा ने बताया आंकड़ों का मायाजाल
वामपंथीमेयर संजय चौहान की ओर से सदन में पेश किए गए बजट को भाजप ने आंकड़ों का मायाजाल करार दिया है। भाजपा पार्षद मनोज कुठियाला ने कहा कि ये बजट असलियत से कोसों दूर है व लोगों को आंकड़ों के जाल में उलझाने का प्रयास किया गया है।
(1)