शिमला।जयराम सरकार में हिमाचल अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग 2020 हमीरपुर में निकली ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की भर्ती में भी पेपर लीक हुआ था। इस बात का खुलासा सुक्खू सरकार की ओर से शुरू की गई जांच में हुआ हैं।
विजीलेंस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की इस भर्ती के मामले में आज हमीरपुर के विजीलेंस थाने में मामला दर्ज कर लिया हैं । हालांकि अभी तक किसी को गिरफतार नहीं किया गया हैं लेकिन विजीलेंस की ओर से दावा किया गया है कि पेपर लीक के पुख्ता सबूत हाथ लगे है।
याद रहे कि 21 सितंबर 2020 को तत्कालीन जयराम सरकार में ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए 35 हजार 53 युवाओं ने आवेदन किया था। साक्षात्कार व बाकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद28 जनवरी 2022 को परिणाम घोषित कर दिया व छह लोगों को चयनित कर लिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक विजीलेंस जांच में पता चला है कि चयनित इन छह इंस्पेक्टरों में से एक को पेपर लीक किया गया था या इसे पेपर पढ़ाया गया था। हालांकि इसमें कितना लेनदेन हुआ है इस बावत विजीलेंस की ओर से कुछ भी नहीं बताया जा रहा हैं।
लेकिन जिस तरह से विजीलेंस जांच के जरिए तथ्य सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि जयराम सरकार में बंपर तौर पर पेपर लीक हुए थे और मेहनतकश युवाओं से खिलवाड़ हुआ था।
(54)