शिमला। जिला कांगड़ा के टांडा अस्पताल में आज लिए गए 21 नमूनों में से तबलीगी जमात के एक शख्स का टेस्ट कोरोना पाजिटव पाया गया है। इंदौरा के रहने वाले 40 साल के इस शख्स को धर्मशाला से अब टांडा अस्पातल को भेजा जा रहा है। इसे धर्मशाला में आइसोलेशन में रखा गया था। ये जानकारी देर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने दी। यह निजामुदीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर 16 मार्च को हिमाचल लौटा था। टांडा में आज कुल 21 नमूनों की जांच की गई । इनमें से पहले पाजिटिव पाई गई महिला का नमूना दूसरी बार नेगेटिव आया है। धीमान ने कहा कि इसे अस्पताल से छुटटी दे दी जाएगी।
इसके अलावा बीती रात को कोरोना विषाणु के सात नए पाजिटिव आए मामलों में से तीन मरीजों को आज सुबह नालागढ़ से 108 एबुंलेंस में राजधानी के इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में दाखिल कर दिया है। जबकि चार पाजिटिव मामले जो बददी में कारोबारी महिला के परिवारजन व नजदीकी रिश्तेदार है वह पहले ही गुड़गांव में मेदांता अस्पताल जा चुके है।
पुलिस के मुताबिक 18 व 19 मार्च को ये निजामुदीन से 43 लोग नालागढ़ में जमात लगाने आए थे । इन सभी को नालागढ़ में क्वारंटीन में रखा गया है।
इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में दाखिल किए गए तीनों मरीज तबलीगी जमात से जुड़े है और गाजियाबाद उतर पद्रेश के रहने वाले है।
इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में पहली बार कोरोना विषाणु के पाजिटिव मामले आए हैं। इन तीनों मरीजों को यहां आइसोलेशन में रख दिया गया है।
बीते रोज इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में कोरोना विषाणु के संदिग्ध लोगों के 54 टेस्ट लिए गए थे । इनकी रिपोर्ट देर रात 11 बजे के करीब आई व पाया गया 54 में से सात पाजिटिव पाए गए है। जबकि टांडा में लिए गए नमूनों को लेकर कोई मसला हो गया ,ऐसे में उन नमूनों को दोबारा लिया जा रहा है।अतिरक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने कहा कि बददी की कारोबारी महिला जिसकी पीजीआइ में मौत हो चुकी है, उसके साथ रहे चारों परिजन जो पाजिटिव पाए गए हैं पहले ही राज्य छोड़कर जा चुके है। अभी राज्य में छह पाजिटिव मामले है।
टांडा में आए नए मामले के बाद अब अभी तक प्रदेश में कोरोना विषाणु के 15 मामले सामने आ चुके है। इनमें से दो की मौत हो चुकी है और एक को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। चार पाजिटिव मरीज इलाज के लिए राज्य से बाहर जा चुके है। अब आठ में से पांच टांडा में व तीन इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में दाखिल है।इसमें वह महिला भी शामिल है जिसका टेस्ट आज नेगेटिव आया है।
(2)