नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वीबीएस रिश्वत कांड की सुनवाई 24 सितंबर तक टल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में आज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से पेश होने के वाले वरिष्ठ वकील व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल हाजिर नहीं हो पाए।उनके जूनियर ने समय मांगा और दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 24 सितंबर को स्थगित कर दी।
मुख्यमंत्री ने प्रशांत भूषण की ओर से उनके खिलाफ वीबीएस घोटाले में दायर जनहित याचिका को चुनौती देते हुए एक हलफनामा दिल्ली हाईकोर्ट में दायर कर रखा है।इस हलफनामे में उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि सरकार ने प्रशांत भूषण के जमीन मामले जांच शुरू कर रखी है। इस लिए वह उनसे व्यक्तिगत तौर पर खुन्नस खाए हुए है।हलफनाम व प्रशांतभूषण की ओर से दायर पहले की अर्जी पर पर आज बहस होनी थी।
सीबीआई ने इस मामले में अपनी आखिरी स्टेटस रिपोर्ट फाइल कर दी है। इसके अलावा आयकर विभाग ने भी वीरभद्र सिंह की रिटर्नों को लेकर अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश कर रखी है।प्रशांत भूषण ने वीरभद्र सिंह पर अपनी जनहित याचिका में संगीन आरोप लगाए है।प्रदेश में इस मामले को लेकर सबकी निगाहें लगी हुई है।
(0)