नई दिल्ली । देश की जानीमानी कार बनाने वाली कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2022 से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की बात कही है। इस कार निर्माता कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत में इजाफा होने के वजह से उन्होंने कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।
मारूति सुजुकी ने वाहनों की कीमतों में होने वाले इजाफे को पब्लिक नहीं किया है। कंपनी के मुताबिक विभिन्न कारों के मॉडल्स को देखते हुए आगामी दाम तय किए जाएंगें।
एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है।’’ जनवरी 2022 में मूल्य वृद्धि की योजना बनाई गई है और मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।
सभार: वार्ता
(5)