शिमला। पूर्व की जयराम सरकार में केसीसी बैंक से 20 करोड़ के कर्ज मामले में फंसे कांग्रेस नेता युद्ध चंद बैंस से आज विजीलेंस मुख्यालय शिमला में कई घंटों पूछताछ की गई। ये पूछताछ सुबह 11 बजे से शाम छह-साढ़े छह बजे तक चली।
विजीलेंस के आधा दर्जन के करीब जांचकर्ताओं व अफसरों ने बैंस से कर्ज को लेकर तमाम तरह के सवाल पूछे। पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि अगर विजीलेंस उनको रात 12 बजे तक भी पूछताछ के लिए बिठा कर रखेंगी तो वो जवाब देने के लिए तैयार है। वो विजीलेंस के हर सवाल का जवाब देंगे।वो पूरा सहयोग कर रहे है।
अब विजीलेंस ने बैंस को 20 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए मुख्यालय में बुलाया है।याद रहे इस मामले में बैंस को हाईकोर्ट से 24 जनवरी तक अंतरिम जमानत मिली हुई है।
बैंस ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है इस मामले में उन्हें पहले भी विजीलेंस से दो बार क्लीन चिट मिल चुकी है।
उन्होंने मीडिया से कहा कि वो कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खेमे से है और मुख्यमंत्री उनकी शक्ल तक नहीं देखलना चाहते। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू व उनकी टोली के खिलाफ इडी में शिकायत कर रखी है।
उनने दावा किया कि आने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री सुक्खू जिस भी विधानसभा हलके से चुनाव लड़ेंगे वो उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे। याद रहे इस मामले में बैंस ने मुख्यमंत्री समेत उनके करीबियों पर कई संगीन इल्जाम लगा रखे है लेकिन सरकार की ओर से इस बावत कोई जवाब नहीं आया है। बैंस खुद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अनुज बता चुके है।
प्रदेश सेवादल के राज्य प्रवक्ता बैंस कल यानी 19 जनवरी को राजधानी शिमला में पत्रकारों से रूबरू होकर कई खुलासे करने वाले है।
(125)