मणिकर्ण/कुल्लू। सिखों के मशहूर धर्मस्थल मणिकर्ण गुरुदवारे पर पीछे पहाड़ी से एक चटटान के गिरने से 7 लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है।मलबे व कंकरीट के नीचे और लोगों के दबे होने की संभावना है। 7 लोगों की लाशें निकाल ली गई है। जबकि 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीम कुल्लू रोहित राठौर ने कहा कि गुरुद्वारे की कंकरीट व मलबे के नीचे और लोग दबे हो सकते है। उन्हें निकालने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया हुआ है।मरने वाले सातो युवक है व वे संगरूर के रहने वाले थे।
ये हादसा आज मंगलवार को उस समय हुआ जब पीछे पहाड़ी से एक चटटान गुरुद्वारे की पांच मंजिलों को चीरती हुई नीचे आ गई और अचानक हुए इस हादसे में किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला और जो भी इस चटटान की चपेट में आया ,उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पूरा मणिकर्ण बचाव कार्य में लग गया ।
पुलिस और प्रशासन के अलावा सीआरपीएफ के जवान और विभिन्न विभाग बचाव कार्य में जुट गए।
गुरुद्वारे के सेवादार करण्ा सिंह ने कहा कि येचटटान दोपहर को1 बज कर 50 मिनट पर पहाड़ी से गिरकर गुरुद्वारे की सभी मंजिलों को चीरती हुई नीचे आ गई। यहां पर दीवारों को पेंट करने का काम चला हुआ था इसलिए ज्यादा कमरे नहीं लगे थे । दो कमरे लगे थे जिसमें 30 लोग ठहरे हुए थे।
इससे पहले 23 जुलाई को मणिकर्ण के नजदीक ही पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी एक बस पार्वती नदी में गिर गई थी जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अभी तक केवल 22 लाशें ही मिल पाई है। बाकियों का पता नहीं चला है।
(0)