शिमला। मंडी में एक महिला ने पहले से परिचित परिवार के घर में घुस कर लाखों के सोने व चांदी के गहने चुराए और उन्हें अपने मायके में ले जाकर गऊशाला में छिपा लिया। मंडी के बल्ह के गांव लुहारा की किरणा देवी बड़ी चतुर निकली। उसने मंडी के खलियारा में डोह गांव की कमलेश कुमारी के क्वाटर में घुस कर ट्रंक का ताला तोड़ा और साढ़े सात लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने लेकर अपने मायके चली गई। किरणा कुमारी कमलेश कुमारी से पहले सी परिचित थी ।
पुलिस के मुताबिक कमलेश कुमारी व उसका परिवार घर से आठ दस दिनों के लिए बाहर गया था। जब ये परिवार वापस आया तो तो देखा कि ट्रंक का ताला टूटा हुआ है और गहने गायब हैं। पुलिस के मुताबिक इस बीच ही किरणा कुमारी ने मौका कर गहनों पर हाथ साफ कर लिया।
इस पर मामला पुलिस में गया और पुलिस तुरंत हरकत में आई रिवालस के गांव डोह में अपने मायके में रह रही किरणा कुमारी को दबोच लिया । यही नहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गऊशाला से तमाम गहने भी बरामद कर लिए। किरणा देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 454 व 380 के मामला दर्ज कर लिया।
उसे अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस को उसका दो दिन का पुलिस रिमांड मिला हैं।
(81)