शिमला, 27 दिसम्बर । जयराम ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के 13वे मुख्यमंत्री के रूप में ऐतहासिक रिज मैदान में शपथ ली । इस समारोह में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद रहें। जयराम ठाकुर लगातार 1998 से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं ।
कांगड़ा जिले से तीन, विक्रम सिंह ठाकुर, सरवीन चौधरी और विपिन परमार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं मंडी से मोहिन्द्र सिंह और अनिल शर्मा, ऊना से विरेद्र कवंर, शिमला से सुरेश भारद्वाज, सोलन से राजीव सैजल, कुल्लू से गोविंद ठाकुर और लौहल स्पिती से राम लाल मार्कंडेय को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की ।
फोटो साभार डीडी
(4)