शिमला। कोरोना विषाणु की वजह से शिक्षण संस्थानों के बंद हो जाने पर प्रदेश सरकार ने दूरदर्शन के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए ई-लर्निंग और टीचिंग आरम्भ करने की घोषणा की है।यह एलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा छात्रों को 17 अप्रैल से हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम के जरिए घर पर ही आनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम तैयार किया है, जो 17 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न विषयों पर निरंतर तीन घंटे समय सारिणी के अनुसार चलाया जाएगा। उन्होंने अध्यापकों, छात्रों और उनके अभिभावकों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन अवधि में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए घर से अध्ययन पर आधारित कार्यक्रम लर्निंग फ्रॉम होम-हर घर पाठशालाह्ण की भी समीक्षा की।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश में लगे कफ्र्यू के कारण छात्रों की पढ़ाई में रूकावट पैदा न हो के उद्देश्य से किया है। इस कार्यक्रम के जरिए छात्र घर पर ही आनलाइन वीडियो और वर्कशीट देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 16 अप्रैल से जब तक सामान्य रूप से स्कूल नहीं खुलते, तब तक रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अध्यापकों द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर वाट्सऐप ग्रुप के जरिए सभी छात्रों को रोजाना वीडियो और होमवर्क उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की ओर से रोजाना होमवर्क चैक किया जाएगा और फीडबैक दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से टीवी,रेडियो,एफएम के जरिए भी राज्य के सभी छात्रों को पढ़ाई सामग्री उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जा रही है।
(1)