नई दिल्ली । ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता सुशील कुमार की अगुवाई में ग्लास्गो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत ने मंगलवार को तीन स्वर्ण और एक रजत जीता।पहलवान सुशील कुमार की अगुवाई में भारत के पहलवानों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।
भारत अब पदक तालिका में 10 गोल्ड मेडल के साथ भारत 36 मेडल जीत कर छठा स्थान पर पहुंच गया है
कुश्ती में सुशील कुमार ने 74 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान कमर अब्बास को पहले ही राउंड में चित कर दिया। सुशील के अलावा अमित 57 किग्रा वर्ग में और महिला पहलवान विनेश फोगाट 48 किग्रावर्ग गोल्ड मेडल जीत कर भारत को अंकतािलका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया।
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। मंगलवार को भारत के खाते में का पहला गोल्डमेडल अमित ने डाला । 20 वर्षीय अिमत ने नाईजीरिया के एबिकवेमिनोमो विल्सन को अंकों के आधार पर 6-2 से हराया। महिलाओं के वर्ग में विनेश ने फाइनल में इंग्लैंड की याना रैटिगन को 11-8 से हराकर भारत को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
इसके साथ ही भारत ने मंगलवार को हुई निशानेबाजी स्पर्धा में 17 पदक अपने नाम किये जिसमें चार स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य शामिल हैं।
(0)