श्रीनगर । भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के केरण सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया और इसके साथ ही एक घुसपैठिए को भी ढेर कर दिया।
अठाइस माउंटेन डिवीज़न के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने कुपवाड़ा में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे पठानी सूट और काली जैकेट पहने हुए एक घुसपैठिया संघर्षविराम समझौते का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहा था । घुसपैठिए को पहले समर्पण के लिए चुनौती दी गई थी, लेकिन बाद में नियत्रंण रेखा पर तैनात जवानों ने उसे मार गिराया।
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए के शव को वापस ले जाने के लिए पाकिस्तानी सेना को हॉटलाइन पर सूचित कर दिया गया है। मेजर जनरल ने कहा कि मृत घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है। उसके पास से एक एके-47 राइफल और साथ मैगज़ीन बरामद हुई है। उसकी जेब से एक दस्तावेज भी मिला , जिसमे सेना की वर्दी में मारे गए कुछ लोगों की तस्वीरें थी।
इसके अलावा , उसके पास से एक टीकाकरण प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन दिनों केरण और कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा संभावित घुसपैठ करने की कोशिश किये जाने के बारे में लगातार खुफिया सूचनाएं मिल रही है। चुकीं हिमपात का मौसम है और आगे चलकर रास्ते भी बंद हो जाएंगे इसलिए सेना अलर्ट पर है और ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है । कश्मीर में फरवरी के बाद से संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन का पहला बड़ा मामला है ।
(3)