नई दिल्ली/शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपति व भ्रष्टाचार के मामले मेंं सीबीआई की ओर से की गई जांच के बाद चालान पेश करने को लेकर मामले की सुनवाई अब मंगलवार 27 सितंबर को होगी। जबकि उनकी धर्मपत्नी व पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह को इडी गिरफ्तार करेगी या नहीं इस पर अदालत 30 सितंबर को सुनवाई करेगी।
मुख्यमत्री वीरभद्र सिंह के वकील ने सुबह इस मामले में अदालत से सुनवाई करने का आग्रह किया था व कहा था कि वो दोपहर बाद अदालत में नहीं होंगे तो अभी सुनवाई कर लें। लेकिन अदालत ने इजाजत नहीं दी।
दोपहर बाद उनके वकीन कपिल सिब्बल पेश नहीं हुए तो अदालत ने मामले की सुनवाई 27 सितंबर मंगलवार को निर्धारित कर दी।
सीबीआई ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ 6.03 करोड़ रूपए का आय से अधिक संपति का मामला बना रखा है। इस मामले को लेकर सीबीआई ने 2015 में वीरभद्र सिंह शिमला में हॉलीलॉज समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की थी।इस पर मुख्यमंत्री ने हिमाचल हााईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया था व हिमाचल हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव शर्मा की अदालत ने सीबअीआई को आदेश दिए थे कि वो चालान करने,अरेस्ट करने व पूछतासछ करने सेवहले अदालत को जानकारी दे।
हालांकि इस फैसले केे खिलाफ सीबीीआई सुप्रीम काेेर्ट तक गई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हिमाचल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया व कहा कि आगे की कार्यवाही दिल्ली हाईकोर्ट में होगी।
उधर मामले में सीबीआई ने जांच पूरी कर दी है व दिल्ली होईकोर्ट को इसकी जानकारी दे दी है किे उसने जांच पूरी कर दी है व अब चालान पेश करने की इजाजत जाए। पिछली सुनवाई में वीरभद्र सिंह के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में दलीलें दी थी कि ये मामला उसके क्षेत्राधिकर में ही नहीं न तो किसी सरकार ने व न ही अदालत ने इस मामले को सीबीआई को जांच के लिए भेजा था। चूंकि पिछली सुनवाई के दिन भीी ये मामला दोपहर बाद लगा था व दलीलें लंबी चलने के कारण व समय की कमी के चलते आधी सुनवाई 23 सितंबर यानि आज के लिए निर्धारित की थी।दोपहर बाद कपिल सिंब्बल आज हाजिर नहीं हुए तो इस मामले अब सुनवाई 27 सितंबर मंगलवार को होगी।
दूसरे मामले में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह की इस याचिका पर की इडी पूछताछ के दौरान उन्हें अरेस्ट कर सकती है इसलिए इडी को आदेश दिया जाए कि वो उन्हेंं अरेस्ट न करे, इस पर अब 30 सितंबर को सुनवाई होगी। इडी ने इस महीने के दूसरे सप्ताह के शुरू में प्रतिभा सिंंह से पूछताछ की थी व इडी को स्टेटस रिपोर्ट देने केे आदेश दिए थे। इडी की ओर से दायर स्टेटस रिपोर्ट के बाद अब इस मामले की सुनवाई 30 सितंबर को रखी गई है।
(9)