शिमला।जिला ऊना के हरोली में पटाखों की एक अवैध फैक्टरी में अचानक भारी धमाका होने की वजह से लगी आग में मां -बेटी समेत छह महिलाएं जिंदा गई और कम से कम 12 अन्य बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन 12 में से दो को गंभीरावस्था में पीजीआइ चंडीगढ रेफर कर दिया गया है जबकि 10 को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दोपहर तक तीन महिलाओं की पहचान हो चुकी है।
पटाखे की इस अवैध फैक्टरी में सुबह 11 बजे के करीब भयंकर धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि आवाज मौके से पांच किलोमीटर दूर टाहलीवाल तक सुनी गई। धमाका होने के बाद फैक्टरी में आग लग और चार दीवारी के भीतर सभी काम करने वाले आग की चपेट में आ गई। छह महिलाओं को तो मौका ही नहीं मिला और वो कुछ पलों में जिंदा जल गई। बाकी लोग किसी तरह फैक्टरी से बाहर की ओर निकल पड़े व मौके से भाग गए। बाद में स्थानीय लोगों , पुलिस व दमकल विभाग के लोगों ने राहत व बचाव कार्य चलाया व 12 घायलों को स्थानीय सियान अस्पताल बाथड़ी में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को भेज दिया गया।
डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने कहा कि तीन इन छह महिलाओं में कुछ प्रवासी है। एक लड़का कह रहा है कि इनमें से उसकी मां है। वह पंजाब के भांगल का है। कुछ स्थानीय भी हो सकती है। चूंकि शव बुरी तरह से जल चुके है ऐसे में पहचान करना मुश्किल हैं।
(14)