शिमला। प्रदेश के प्रधानों का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल प्रदेश पंचायती राज महासंघ ने आज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मंडी में मुलाकात कर उन्हें पंचायतों को सुदृढ करने के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने की याद दिला दी । महासंघ ने कहा कि राजीव गांधी तो बरसों पहले कह चुके है पंचायतों को सुदृढ़ किया चाहिए लेकिन प्रदेश में तो अपनी ही कांग्रेस की सरकार पंचायतों को तबाह करने पर तुली हैं।
याद रहे पंचायती राज विभाग की ओर से पहले जो काम पंचायत स्तर पर प्रधान कर लेते थे, उनसे उन कामों की करने की शक्तियां छीन कर बीडीओ को दे दी हैं।महासंघ का कहना है कि ये पंचायती राज एक्ट का उल्लंघन हैं।
प्रदेश पंचायती राज महासंघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिला है और उनके सामने अपनी तमाम मांगे रखी हैं। अग्निहोत्री से ये भी आग्रह किया गया कि वो महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने चले ।
चंदेल ने कहा कि आने वाले दिनों में महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर अपनी मांगों से रूबरू कराएगा और प्रधानी की शक्तियों को छीनने के आदेश से आगामी चुनावों में पार्टी को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराएगा। याद रहे इस साल के आखिर में प्रदेश में पंचायतों में चुनावों का बिगुल बज जाएगा।
उधर महासंघ ने पहले ही एलान कर दिया है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वो अदालता का दरवाजा खटखटा देंगे ।
उधर, अलग –अलग जिलों में तमाम प्रधान अपने –अपने स्तर पर भी पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह व बाकी मंत्रियों व विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके प्रधानों की शक्तियां छीनने वाले विभाग के आदेशों को अब तक वापस नहीं लिया जा सका हैं।
कुछ प्रधानों का कहना है कि उनकी जब मंत्री से मुलाकात हुई तो मंत्री ने कहा कि विभाग के अफसरों ने उनसे ये काम करवा दिया है। बहरहाल, जो भी हो लेकिन प्रदेश भर के प्रधान सुक्खू सरकार से खफा हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस का समर्थन करने वाले प्रधान मंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मिल गुहार लगा रहे है तो भाजपा समर्थित प्रधान राजभवन जाकर अपना विरोध जता रहे हैं। अब देखना है कि प्रदेश के प्रधानों की ये मुहिम कहां तक सफल होती हैं। उप मुख्यमंत्री से मुलाकात हो गई है और उनसे भरोसा भी मिला हैं।
(287)