शिमला। पिछले आठ दिनों से प्रदेश में कोरोना विषाणु का एक मामला भी सामने न आने से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उम्मीद जाहिर की है कि प्रदेश तीन मई तक कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अब कोई नया मामला नहीं आया तो प्रदेश में एक भी कोरोना का मरीज नहीं रहेगा।
आज कोरोना सक्रमित दो और मरीज ठीक हो गए है। इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें से एक कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला जबकि दूसरा चंबा के सिंहुता का रहने वाला है। ऐसे में अब प्रदेश में केवल आठ ही मरीज बचे है जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश बाहर फंसे लोगों की ओर से लगातार घर लौटने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था वह बाहर परेशान भी थे। ऐसे में उन्हें पास दिए गए व हजारों लोग वापस अपने घरें को लौटें है।
उन्होंने बाहरी राज्यों से लौटे इन लोगों से होम क्वारंटीन का सख्ती से पालने करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से लौटे लोग अपनी यात्रा का पूरा विवरण दें और उनमें जुकाम जैसे कोई लक्षण हैं तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसकी जानकारी भी सांझा करें ताकि समय रहते उनका उपचार किया जा सके।अगर किसी में भी कोई लक्ष्ण पाए जाएं तो वह जांच के खुद आगे आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों व स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को भी अन्य राज्यों से आए लोगों पर कड़ी निगरानी और होम क्वारंटीन के नियमों का सख़्ती से पालने करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कफ्र्यू के दौरान छूट की समयावधि को तीन घंटे से बढ़ाकर चार घंटे करने के अलावा सुबह सैर के लिए डेढ़ घंटे की छूट दी है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, जिससे लोगों को सुविधा मिली है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घरों से बाहर निकलते समय हर समय फेस मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
(1)