शिमला। हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा व मतगणना आठ दिसंबर को होगी व इसी दिन परिणाम भी घोषित हो जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक तमाम राजनीति दलों व उनके प्रत्याशियों को केवल 28 दिनों में अपना दमखम दिखाना होगा।
भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने आज दिल्ली में हिमाचल के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। चुनाव पहले की तरह एक ही चरण में होगा।
घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक नामांकन भरे जाएंगे।27 अक्तूबर को नामांकनों की छंटनी की जाएगी व 29 अक्तूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
प्रत्याशियों के पास 29 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रचार करने का का पूरा समय होगा व 12 अक्तूबर को सभी दलों के प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो जाएगा। करीब एक महीने तक इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद रहेगा और आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इसी दिन रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा।
याद रहे हिमाचल प्रदेश में 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
(17)