शिमला।राजधानी के होटल होलीडे होम मे उदयोगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सुरक्षा गार्ड की ओर से बर्थडे पार्टी मनाने गए दो युवाओं पर चलाई गई गोली कांड पर सरकार ने साफ किया कि सच को सामने लाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा विधायक सुरेश भारदवाज ने ये मामला सदन में प्रश्नकाल के बाद उठाया और सरकार पर कानून व्यव्सथा को लेकर सवाल उठाया। मुख्यमंत्री ने वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और वो सदन को भरोसा देते है कि सच सामने लाया जाएगा।दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है ये दोनों आज की डेट में सस्पेंड है।
इस पर सुरेश भारदवाज ने मुख्यमंत्री को इस बात पर घेरना शुरू कर दिया कि जिन दो युवकों कविश खन्ना व उसके साथी पर गोली चलाई गई है उनके खिलाफ धारा 353और धारा 334 के तहत क्रास एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बार बार ये जानना चाहा कि क्या मंत्री का सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर जिस समय ये घटना घटी उस समय सरकारी डयूटी पर थे। अगर ये डयूटी पर थे तो क्या मंत्री को भी होटल में होना चाहिए था। या ये एफआईआर सरकार ने अपनी ताकत दिखाने के लिए की है।
इस पर सीएम ने कहा कि वो विधायक की जिरहों का जवाब देने को खड़े नहीं हुए है। वो ये भरोसा देते है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।मामला हशअप नहीं किया जाएगा।
भारदवाज ने ये मामला ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत ये सदन में उठाया । भारदवाज बार बार ये जानना चाह रहे थे कि पीड़ित युवाओं पर एफआईआर क्यों दर्ज की गई। इस बीच स्पीकर ने बी बी बुटेल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
(0)