धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश विजीलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने धर्मशाला की अदालत में एचपीसीए की ओर से धर्मशाला में स्टेडियम वहास्टल बनाने के लिए पेड़ काटने के मामले में दर्ज एफआईआर में मंगलवार को चार्जशीट दायर कर दी है।विजीलेंस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विजीेलेंस ने एचपीसीए के तीन सदस्यों समेत छह लोगों को चार्जशीट में शामिल किया है।इनमें एचपीसीए के अध्यक्ष भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर,सचिव विशाल मीवाह और लोक संपर्क अधिकारी संजय शर्मा के नाम शामिल है।
संजय शर्मा उना से पूर्व विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के हनुमान कहे जाने वाले प्रवीण शर्मा के भाई है।इसके अलावा वन विभाग के रेंज अफसर विधि चंद,और राजस्व विभाग के कर्मचारी कुलदीप कुमार और जगदीश राम के नाम भी चार्जशीट में शामिल है।चालान धर्मशाला के सेशन जज डीके शर्मा की अदालत में दायर किया गया है।
विजीलेंस ने अपनी जांच के दौरान पाया था कि एचपीसीए ने होटल पेवेलियन के निर्माण के लिए कई पेड़ों की बलि चढ़ा दी थी।विजीलेंस ने इस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की थी।वन विभाग केअफसरों ने कहा एनओसी देते हुए कहा था कि जो जमीन एचपीसीए को आवंटित हुई है वह बंजर हैऔर उस पर एक भी पेड़ नहीं है। विजीलेंस नेअपनी जांच में पाया कि वहां पर आज भी 2023 पेड़ खड़े है जो 30से35 साल पुराने है।
गौरतलब हो कि इसी सप्ताह धर्मशाला की स्पेशल अदालत विजीलेंस ने अनुराग व उनके पिता प्रेम कुमार धूमल समेत 16 लोगों को एचपीसीए को गलत तरीके से जमीनआवंटित करने के मामले में दायर चार्जशीट के मामले की पहली सुनवाई करते हुए अदालत में पेश होने के आदेश दिए है।स्पेशल जज विजीलेंस के के शर्मा ने सभी आरोपियों को 27 अक्तूबर को अदालत में पेश होने के आदेश दिए है।
एचपीसीए को जमीन आवंटन मामले मेंविजीलेंस ने तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज की थी इनमें से दो में अब चालान पेश कर दिया है।भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की एचपीसीए को जब ये जमीन आवंटित की गई थी तब उनके पिता धूमल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।प्रदेश में सता बदली और वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर एचपीसीए के खिलाफ विजीलेंस जांच बिठा दी है।

(0)