शिमला।हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों को रविवार सुबह मुख्य न्यायाधीश मंसूरअहमद मीर ने एक सादे लेकिन गरीमापूर्ण समारोह में बतौर जज की पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ लेने वालों में जस्टिस त्रिलोक चौहान, पीएस राणा और सुरेश्वर ठाकुर शामिल है।इस मौके पर जस्टिस संजय करोल और धर्मचंद चौधरी ने भी समारोह में शिरकत की।
रोहड़ू में 9जनवरी 1964 को जन्में जस्टिस त्रिलोक चौहान को 23 फरवरी को हाईकोर्ट को अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था। बीएसीएस से स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ की और हिमाचल बार काउंसिल में 1989 में बतौर एडवोकेट रजिस्टर हुए।
जस्टिस प्यार सिंह राणा 5मई को हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज बने थे। 13 अगस्त 1955 को जन्में राणा 1999 में अतिरिक्त सेशन जज बने थे। वह विभन्न जिलों के सेशन जज रहे।उन्हीें की तरह जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर को भी 5 मई को हाईकोर्ट को अतिरिक्त जज बनाया गया था।18मई1963 को जन्मे जस्टिस ठाकुर 2001 में एडीजे बने थे । वह विभिन्न जिलों के सेशन जज रहने के अलावा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार भी रहे।इस मौके पर कई पूर्व जज व गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
(0)