शिमला। आईआईएम,आईआईटी औ आईअाईएस दाखिला लेने वाले हिमाचली छात्रों को सरकार के75हजार रुपए देने के एलान के बाद अब सरकार ने एक और बड़ा एलान किया है।सरकार ने ये एलान किसी चुनावी सभा में नहीं बल्कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में किया है। ये एलान खुद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपनी बजट स्पीच में किया।
वीरभद्र सिंह ने इस स्पीच में एलान किया कि प्रदेश का जो भी मूल निवासी सिविल सर्विसेज के प्रारंभिक परीक्षा को पास करेगा। उसकी मेन परीक्षा अच्छे से हो इसके लिए उसे कोचिंग फीस के लिए 30हजार रुपए सरकार के अपने खजाने से देगी।
ये तीस हजार रुपए सभी को मिलेंगे ।चाहे वो एससी,एसटी वर्ग से हो या सामान्य वर्ग से।हिमाचल प्रदेश का साक्षरता रेट तो अस्सी फीसदी के पार चला गया है। लेकिन राज्य से आईएएस अफसर ज्यादा नहीं निकल रहे है। ऐसे में सरकार ने ये फैसला किया है ताकि राज्य के छात्र कोचिंग हासिल कर पाए।
(0)