शिमला। लंबे समय से नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एसएमएसी शिक्षकों को नियमित करने का सुक्खू सरकार ने एलान किया हैं। आज की कैबिनेट बैठक में इस बावत फैसला लिया गया हैं।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कैबिनेट के फैसलों का सार्वजनिक करते हुए कहा कि 2402 इन शिक्षकों को सरकार व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भरोसा दिया था कि इन्हें नियमित करने के लिए रास्ता निकाला जाएगा। इसके लिए रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह की एक समिति का गठन किया था । इस समिति की सिफारिशों पर आज कैबिनेट ने मोहर लगा दी है और सरकार ने इन शिक्षकों को नियमित करने के लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रुटमेंट से नियमित करने के फैसला लिया हैं।
चौहान ने कहा किकानूनी तौर पर यह मामला बेहद पेचीदा था। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ये मामला जा चुका हैं। इस स्कीम के तहत इन्हें पहले कांट्रेक्ट पर लाया जाएगा व उसके बाद नियमित किया जाएगा। इसके अलावा 985 के करीब कंप्यूटर शिक्षक भी है उनको लेकर भी फैसला लिया गया है। उन्हें भी हनयमित कर दिया जाएगा।
(19)