शिमला।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एचपीसीए को सोसाईटी से कम्पनी में तबदील करने व अवैध रूप से जमीन आंबटन मामले में स्पेशल जज व की अदालत की ओर र्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमलए अनुराग ठाकुरए अरूण धूमल सहित अन्य लोगों को मिले नोटिस के अधार पर इन सभी से इस्तीफे की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार जैसे भू.माफियाए क्रिकेट माफियाए शिक्षा माफिया इत्यादी के खिलाफ कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुऐ आवाज उठाई और इन सब के खिलाफ चाजशीट तैयार कर 2012 में भारत के राष्ट्रपति सौंपी। नरेश चैहान ने कहा कि जब प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तो इसी चार्जर्शीट को आधार मानते हुए इन सभी मामलों की जांच विजीलेंसस से करवाई व मामला दर्ज हुआ।
चैहान ने कहा कि जैसे.जैसे जांच आगे बढती गई एचपीसीए मामले में बहुत सारी अनियमिताएं पाई गई जैसे स्टेडियम निर्माण करने के लिए बिना कैबिनेट की मंजूरी के अवैध रूप से जमीन का आंबटनए खिलाडियों की सुविधा के लिए बनने वाले हाॅस्टल की जगह व्यवसायिक होटल का निर्माण व एचण्पीण्सीण्एण् को गैर कानूनी तरीके से सोसाईटी को कम्पनी में तबदील करना इत्यादी जोकि काफी गम्भीर है जिस आधार पर कोर्ट से इस धूमल परिवार को नोटिस प्राप्त हुऐ है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जो उस समय एचपीसीए के मुख्य संरक्षक थे ,ने अनुराग ठाकुर को राजनैतिक फायदा पंहुचाने के लिए सारे नियमों को ताक पर रख कर क्रिकेट का पूरी तरह से राजनीतिकरण किया।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नैतिकता के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, एवं बाकी सभी व्यक्तियों से इस्तीफे की मांग की है।
(0)