शिमला।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की छुटटी का शेडयूल जारी कर दिया है।सुक्खू को पार्टी अध्यक्ष्ा से हटाने के लिए पार्टी के एक खेमा अरसे से सक्रिय है। बीच में ये भी कहा गया कि शायद आशा कुमारी को उनकी जगह लगा दिया जाएगा । लेकिन वो हर बार अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।
लेकिन साल के आखिर में उनका कार्याकाल समाप्त हो रहा है। उनके पार्टी अध्यक्ष रहते पार्टी ने लोकसभा की चारों सीटें हारी है।इसके अलावा पिछले एक साल से मीडिया को जारी उनकी विज्ञप्तियों का आकलन किया जाए तो वो केवल नियुक्तियां ही करते रहे है। वह अपने इस कार्याकाल में खुद को पूर्व मुख्यसमंत्री धूमल के करीबी होने का टैग भी नहीं हटा पाए।
अब पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होने का शेडयूल जारी हो गया है व अब जो अध्यक्ष बनेगा उसी की कमान मे 2017 के विधानसभा चुनाव लड़े जाने है। ऐसे में ये चुनाव महत्वपूर्ण होंगे। खासकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इन सांगठनिक चुनावों में अपने चहेतों की ताजपोशी के लिए एडी़ चोटी का जोर लगा देंगे। इन दिनों वो अपने लाडले विक्रमादित्य सिंह को राजनीति के आसमान पर चमकाने पर लगे है। धूुमल ने भी ने अपने लाडले अनुराग को चमकाने के लिए ऐसा ही किया था।ऐसे में ये चुनाव दिलचस्प भी होंगे और जोर आजमाइश भी खूब होगी। ।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पांच चरणों में होगें। प्रथम चरण में कांग्रेस सदस्यता फार्म जमा करने की अंतिम तारिख 15 मई होगी और 15 से 25 मई तक जिला कांग्रेस कमेटी संगठनात्मक चुनावों में भाग लेने वाले पात्र उम्मीदवारों की सूची के साथ . साथ कांग्रेस सदस्यों की प्रारंभिक सूची जारी करेगी।
जिला छंटनी समिति के समक्ष कोई भी आपति 5 जून तक दर्ज की जाएगी और 8 जून तक जिला छंटनी समिति द्वारा सभी आपतियों का निपटारा किया जाएगा। अगर किसी को भी जिला छंटनी समिति के निर्णय के खिलाफ कोई भी अपील करनी है तो वह 12 तक प्रदेश चुनाव प्राधिकरण के समक्ष कर सकता है और प्रदेश चुनाव प्राधिकरण 15 जून तक सभी अपीलों का निपटारा करेगी ।
अगर किसी को प्रदेश चुनाव प्राधिकरण से कोई शिकायत हो तो वह 20 जून तक केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के समक्ष अपनी अपील रख सकता है और केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण 25 जून तक इन सभी अपीलों का निपटारा करेगी। उन्होंनें कहा कि 5 जूलाई तक जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस सदस्यों की अंतिम सूची जारी करेगी और 10 से 15 जुलाई तक बूथ कमेटीयों व बूथ से ब्लाॅक प्रतिनिधियों के चुनाव होंगें।
दूसरे चरण में 16 से 20 जुलाई तक ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के चुनाव होगें जिमसें ब्लाॅक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी और ब्लाॅक से 6 जिला कांग्रेस कमेटी के लिए प्रतिनिधियों व ब्लाॅक से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए 1 सदस्य का चयन किया जाएगा।
तीसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के चुनाव होगें जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्षए उपाध्यक्षए कोषाध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा। चौथे चरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव होगें जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चयनित किये जाएगें। चौहान ने कहा कि पांचवे चरण में सीडब्लूसी सदस्यों के चुनाव होगें।
(0)