शिमला।राजधानी के होटल होली डे होम में उदयोग मंत्री मुकेशअग्निहोत्री के सुरक्षागार्ड की ओर से चलाई गई गोली के मामले को भाजपा ,माकपा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी मुददा बनाया है। पार्टी की शिमला व कुसुम्प्टी विधानसभा हलके की इकाइयों की हुई बैठक में पार्टी ने इस मामले की सेशन जज से जांच कराने की मांग की है व पीडि़त युवकों को मुआवजा दिलाने की मांग भी की है।
अपनी बाकी मांगों को साथ जोड़ते हुए इस बावत पार्टी ने एक ज्ञापन डीसी को भी सौंपा। ज्ञापना सौंपने वालों में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष चंद,क्षेत्रीय संयोजक चमन राकेश आजटा,शिमला इकाई के संयोजक डीएस पथिक, सचिव निपुन राठौर समेत बाकी कई पदाधिकारी शामिल थे।
पार्टी ने ज्ञापन ने शिमला में गंदे पानी की आपूर्ति और नालों की सफाई का मसला उठाया । इसके अलावा सड़कों की खस्ता हालात को सुधारने की भी मांग की गई है।पार्टीने कहा कि शिमला की सड़के गढ़ों में तबदील हो गई है।नगर निगम को आगामी बरसात से पहले सड़को को दुरुस्त करने की मांग की है।
(0)