शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच सौ व एक हजार के नोटों को बंद करने के फैसले का स्वागत कर चुके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र सरकार द्वारा 500 व एक हजार रुपये की मुद्रा बंद करने के निर्णय से मेले की अंतरीाष्ट्रीय लवी मेले की व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। इसके बावजूद भी लोगों ने अन्य वर्षों की तरह लवी मेले में भारी उत्साह दिखाया।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मोदी के नोटबंदी के फैसले का पार्टी आलाकमान की लाइन से अलग लाइन लेकर स्वागत कर चुके है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वसीएम वीरभद्र सिंह में पुरानी दोस्ती है।यहीं नहीं उन्हीं की तर्ज पर हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आलाकमान की लाइन से अगल लाइन ली व कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है।सुक्खू जुब्बल कोटखाई में पार्टी के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रामपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले अनेक मेलों को अन्तरराष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेले न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने में भी सहायक है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 60 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने क्षेत्र के आठ प्राचीन मंदिरों एवं रामपुर बुशैहर के आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के पुनर्द्धार एवं सौंदर्यकरण की आधारशीला रखी। इनमें अयोध्या, भीमाकाली, बौद्धए चौवाचा, दत्तात्रेय, गुफा, नारसिंह तथा रघुनाथ मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों के पुनर्द्धार एवं सौदर्यकरण पर हिमाचल पर्यटन बोर्ड द्वारा एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित 18.65 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
वीरभद्र सिंह ने विभिन्न विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लवी मेले के दौरान लगाई गई प्रदर्शनियों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
पशुपालन विभाग ने प्रथम पुरस्कार( जबकि कृषि विभाग ने द्वितीय पुरस्कार तथा शिमला जिला की पहल योजना व स्वास्थ्य विभाग ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
हस्तशिल्प एवं हथकरघा श्रेणी में कुल्लू जिला के डोला राम ने प्रथम पुरस्कारश्, कुल्लू के ही राम सिंह ने द्वितीय पुरस्कार तथा किन्नौर जिला की यशवंती नेगी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व मुख्यमेंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का लवी मेले को अन्तरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
(0)