इडुक्की (केरल) । भारी बारिश के बाद जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार सुबह मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोल दिए गए। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने बताया कि सुबह 10 बजे नौ में से पांच द्वार 60 सेंटीमीटर और बाकी 30 सेंटीमीटर खोले गए। सुबह 10 बजे बांध में पानी 142 फुट तक था।
प्रशासन ने बताया कि इससे पहले, सुबह पांच बजे चार द्वार 30 सेंटीमीटर तक खोले गए थे और फिर अन्य दो द्वार सुबह सात बजे 30 सेंटीमीटर तक खोले गए। इसके बाद सुबह नौ बजे पांच द्वार 60 सेंटीमीटर तक खोले गए, ताकि 5691.16 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके। पेरियार के दोनों ओर के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
सभार:- भाषा
(1)