शिमला। प्रदेश मार्च महीने की शुरूआत भारी बर्फबारी, बारिश और आंधी-तूफान से होने वाली हैं। मौसम विभग की माने तो इस महीने की आखिरी तारीख 28 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है व निचले व मध्य पहाडी इलाकों में गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती हैं। लेकिन एक मार्च को जिला मंडी,चंबा, कांगडा ,कुल्लू, शिमला व लाहुल स्पिति में भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने इस बावत पीली चेतावनी जारी की हैं। यही नहीं 28 फरवरी को भी कई जगहों पर तूफान , बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई गई हैं।
एक मार्च को भारी बारिश व बर्फबारी के बाद दो व तीन मार्च को बारिश का दौर हलका हो जाएगा।
किसानों – बागवानों को सलाह
मौसम विभाग ने किसानों बागवानों को सलाह दी है कि बारिश होने की स्थिति में खेतों से पानी की निकासी का इंतजाम करे ताकि खेतों में पानी एकत्रित न हो। इसके अलावा बारिश व बर्फबारी से नए लगाए पौधे उखड सकते है इसलिए उन्हें बोरी से ढक लें ताकि उनकी सुरक्षा हो सके। जबकि खडी फसल को ओलाबारी से बचाने के लिए उसे घासफूस से ढक ले।
(42)