मुबंई। इंडियन प्रिंसेज 2015 पीजेंट का ऐलान आज मुंबई में किया गया। इंडियन प्रिंसेज 2015 के सफर की शुरुआत इस साल की शुरूआत से हुई जिसमें पूरी दुनिया के देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मेगा आयोजन ने ना सिर्फ देश की फैशन बल्कि ब्यूटी इंडस्ट्री में भी हलचल पैदा की बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान दर्ज करवाई।
इस सौंदर्य प्रतियोगिता ने क्षेत्र की सुंदरियों को ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश का शानदार अवसर प्रदान किया। मिस चांदनी शर्मा, जो कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से हैं, इंडियन प्रिंसेज 2014 की विजेता रही थीं। वहीं पंजाब के बठिंडा से मिस मनप्रीत कौर इंडियन प्रिंसेज 2013 में सैकेंड रनर अप रही थी। इन सबने 24 मई को होने वाले । ये सब अब 24 मई को अपनी सुंदरता और शोख अदाओ का जलवा बिखेरेंगी। इसइवेंट का ग्रैंड फिनाले 24 गई को बैंकांक में होगा।
यहां देखें चंद तस्वीरें-:
(6)