शिमला।पूर्व की जयराम सरकार में बीस करोड़ का कर्ज लेने में अनियमितताएं करने का आरोप झेल रहे कांग्रेस सेवादल के प्रवक्ता युद्धचंद बैंस ने पांच दिन तक लगातार विजीलेंस पूछताछ का सामना करने के बाद वीरवार शाम को संगीन इल्जाम लगाया कि जब वह विजीलेंस कार्यालय से बाहर निकले तो उनकी कार का पीछा किया गया।
इस बावत उन्होंने एक वीडियो जारी किया व जिसमें वो दावा कर रहे हा कि एक गाड़ी विजीलेंस कार्यालय से बाहर निकलने के बाद से ही उनका पीछा कर रही थी। उन्हें व केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी । तो पीछा करने वाली गाड़ी भी रुक गई। इसके बाद वो कुछ आगे और चले तो उनने फिर अपनी गाड़ी रोकी तो पिछली गाड़ी भी रुकती रही। ऐसा कई बार हुआ। ऐसे में उनका शक पुख्ता हो गया कि कोई उनका पीछा कर रहा है।
बाद में उन्होंने पीछा करने वाली गाड़ी को रोक लिया व उनका वीडियो बना लिया। इस पर बैंस ने दावा किया कि ये लोग उनको गोली मारना चाहते है।उन्होंने इल्जाम लगाया कि चूंकि उनने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व बाकियों पर कई इल्जाम लगा रखे है तो ये पीछा सरकार की ओर से ही कराया जा रहा है। हालांकि इस बावत कहीं से कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। संभवत: सरकार की ओर से कोई पक्ष रखा जाए।
इस बीच उनने मौके पर राज्यपाल,केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से सुक्खू सरकार को हटाने की मांग भी कर दी। हालांकि वीडियो में गाड़ी में सवार लोग कह रहे है कि वो किसी का पीछा नहीं कर रहे है।
ये पूछे जाने पर कि क्या पीछा करने वाली गाड़ी में सवार लोगों के पहचान पत्र उनने व उनके सुरक्षा कर्मियों ने जांचे तो बैंस ने कहा कि उनने पहचान पत्र नहीं जांचें लेकिन गाड़ी का नंबर वीडियो में जरूर दिखाई दे रहा है।
इस बावत शिमला एसपी संजीव गांधी ने कहा कि इस बावत उनके पास कोई जानकारी नहीं है। ये मामला विजीलेंस के पास है।
एसपी विजीलेंस वीरेंद्र कालिया को भी वाटसएप पर संदेश भेजा गया लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिला था।
इस मामले में कल यानी 24 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट में बैंस की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है व समझा जा रहा है कि विजीलेंस उनको मिली अंतरिम जमानत को रदद करने का आग्रह अदालत से करेगी।बैंस को इस मामले में 9 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी व उन्हें जांच में सहयोग करने के आदेश दिए गए थे।
विजीलेंस की ओर से बैंस से इस मामले में 18 जनवरी यानी शनिवार से पूछताछ की जा रहीहै। रविवार को छोड़कर उनसे आज यानी वीरवार तक लगातार पूछताछ होती रही। पूछताछ में क्या –क्या खुलासे हुए हैं इस बावत विजीलेंस की ओर से कल अदइालत में स्टेटस रपट दाखिल की जाएगी।
(54)