मंडी। मंडी के जोगेंद्रनगर से गैंगरेप का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। गैंगरेप की शिकार इस विवाहिता ने जोगेंद्र नगर थाने में आपबीती सुनाई है वो चौंकाने वाली है। 34 साल की पीड़िता गांव गुमा की रहने वाली है।
इस महिला ने कहा कि वो अप्रैल महीने में बीमारी के चलते जोगिंदरनगर अस्पताल में दाखिल थी। 16 अप्रैल को उसके पास गांव बस्सी का देश राज आया और उसने उसे खाना खाने को दिया। खाना खाने के बाद वो बेहोश हो गई।बेहोशी का फायदा उठाकर देश राज व उसके दो अन्य साथ नीलू व पप्पू उसे अस्पताल से उठाकर ले गए। उसे तो जब होश आया तो वह कुल्लू इलाके में थी
तीनों उसे जगह -जगह घुमाते रहे व उसके साथ गैंगरेप करते रहे।तीन महीने तक यह सिलसिला चलता रहा और फिर वह किसी तरह से उनके चंगुल से छूट कर घर वसारी बात पति को बताई।इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
एसपी आर एस नेगी ने बताया गैंगरेप व अगवा करने का मामला दर्ज किया गया वतीनों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।अस्पताल से बेहोशी कर के ले जाने की सच्चाई का भी पता लगाया जारहा है।
(0)