शिमला।प्रदेश के जिला सिरमौर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों व एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है।इन हादसों में छह लोग बुरी तरह से जख्मी हुए है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहला हादसा सिरमौर जिला के बांठी एरिया में हुआ जहां पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलट गई। इस हादसे मे दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। दूसरा हादसा सिरमौर के ही कगरीधार के पास हुआ है। जहां पर मैक्सीकेब खाई से नीचे लुढक गई ।इसमें सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई,जबकि छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घायलों को स्थानीय अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।सूत्रों के मुताबिक घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।ये हादसा भारी बारिश के कारण रोड़ खराब हो जाने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
(0)