चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर मार्ग पर हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हिमाचल के चंबा जिले के रजेरा गांव का रहने वाला यह परिवार देर रात पालमपुर से अपने घर रजेरा को आ रहे था। पालमपुर से चंबा तक सब ठीक ठाक था, हंसते खेलते आपस में मजाक करते आ रहे थे, अचानक नींद का एक झौंका आया और सब को लंबी नींद में सुला गया ।
जी.एस.कपूर,कमांडैंट सेवा निवृत भारत तिब्बत सेवा पुलिस थे, उन्होंने अपना मकान गांव रजेरा के पास नाले में बनाया था जी.एस.कपूर आजकल स्वंय चंबा में बतौर मैनेजर काम कर रहे थे
रास्ता सीधा था सड़क खुली थी, कोई मोड़ तक नहीं था, सड़क के किनारे पर पैराफिट भी लगा हुआ था, गाड़ी कितनी गति में होगी की, पैराफिट तक को उड़ा दिया, स्वंय गाड़ी 200 से 300 फुट नीचे जा पंहुची , गाड़ी का कुछ नहीं बचा सब कुछ बिखर गया, लोगों ने धमाके की आवाज़ को सुना तो बाहर निकले भागे तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था । लोगों ने 108 को भी दूरभाष पर बुला लिया लेकिन केवल लाशों को ही निकाल सके । नीचे गिरते ही सब के प्राण पखेरू उड़ चुके थे । केवल एक छोटी बच्ची ही बच सकी मृतकों की पहचान गुरदयाल सिंह कपूर (67), देई कपूर (60), वीरेंद्र कपूर (27) और रेखा कपूर (24) के तौर पर हुई है। ढाई साल की मासूम बच्ची राधिका को हल्की चोटें आई हैं।
(0)