श्रीनगर ।झेलम नदी के तटबंध टूट जाने की वजह पुलवामा जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट मे आ गए हैं। यहां पर बिगड़ते हालातों को देखते प्रशासन ने रे़ड अलर्ट जारी कर दिया है। श्रीनगर शहर के दक्षिणी इलाकों और एयरपोर्ट रोड में रहने वाले लोगों को सुरक्षित इलाकों की ओर जाने के आदेश दिए हैं।प्रदेश में आई भीषण बाढ़ की वजह से अभी तक 120 लोगों की जान जा चुकी है और कई करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
वहीं पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से सिंधू नदी में भी पानी का जलस्तर खासा बढ़ गया है जिसकी वजह से मध्य कश्मीर के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों की ओर रुख करने को कहा गया है।
सिंधु नदी यहां प गंदरबल जिले के कई रिहायशी इलाकों से हो कर गुजरती है। इस आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, वायुसेना और एनडीआरएफ के जवानों की सेवाएं ली जा रहीं हैं। वहीं पुलवामा में बचाव और राहत कार्यों में जुटे नौ जवानों के भी बाढ़ में बह गए है।
वहीं बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंच चुके हैं और इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बैठक की और बाढ़ से हुए जान.माल के नुकसान का ब्योरा लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को हर संभव सहायता मुहैया करवाने के आश्वाशन दिया।
(0)