शिमला। प्रदेश में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले पांच गुणा के हिसाब से बढ़े हैं और ओमीक्रान बहुरूप जो पहले विदेशों से आने वाले यात्रियों में ही पाया गया था अब वह सामुदायिक स्तर भी फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारीआंकड़ों के मुताबिक आठ जनवरी को प्रदेश में 2793 सक्रिय मामले थे जो 19 जनवरी तक बढ़कर 14 हजार 918 तक पहुंच गए। दस दिनों में यह पांच गुणा बढ़ोतरी थी।
स्वास्थ्य विभग के प्रवक्ता ने कहा कि देश के 19 लाख 24 हजार 51 सक्रिय मामलों में 14 हजार 918 मामले प्रदेश् से हैं और इन मामलों में आठ जनवरी के बाद लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। यही नहीं नए मामले तो बढ़े ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी इन दस दिनों में पांच गुणा ही बढ़ी हैं । आठ जनवरी को 51 मरीज अस्पतालों में दाखिल थे इनमें से 31 को आक्सीजन की जरूरत थी जबकि तीन को वेंटिलेटर की जरूरत थी। जबकि 19 जनवरी को 249 मरीज अस्पताल में दाखिल हो गए और इनमें से 132 को आक्सीजन की जरूरत हैं जबकि दो को वेंटिलेटर पर रखाा गया है। जबकि 155 मरीजों को हवादार कमरों में रखा गया है।
विभाग के प्रवक्ता ने दावा किया है कि अधिकांश मरीजों की हालात सिथर व केवल 0.9 फीसद मरीज ही आइसीयू में हैं यावेंटिलेटर पर हैं। उन्होनंे कहिा कि ओमीक्रान के मामले अब समुदायों में भी फैल गए हैं। अभ्ी तक प्रदेश में ओमीक्राान के 15 मामले पाए गए हैं। इनमें से आठ मामले आज सामने आए है छह माामले विदेश से आए यात्रियों में पाए गए है जबकि तीन जिला मंडी , दो जिला ऊना और एक जिला कुल्लू से सामने आया है। इनमें से एक मामला 26 दिसंबर को सामने आया था जबकि बाकी पांच 17 जनवरी को सामने आए थे। इसके अलावा एक मामला सिरमौर से भी हाल ही में सामने आया था।
(13)