रूही शर्मा
धर्मशाला। धौलाधार के आंचल में बसे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल बनाम पंजाब द्वारा खेला जा रहा रणजी मैच ड्रा हो गया। पंजाब की टीम पहली पारी में 601 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पंजाब की टीम के बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता की आतिशी बल्लेबाजी रही। उन्होंने 203 गेंदों में 202 रन बनाए। वहीं आज हिमाचल ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 145 रन बनाए और मैच हार जीत के नतीजे के बगैर खत्म हो गया ।
हिमाचल की टीम ने प्रति ओवर 4.93 की औसत से रन बनाते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 729 रन पर घोषित की थी। इसमें प्रशांत चोपड़ा ने तिहरा शतक जड़ कर ऐसा करानामा करने वाले टीम हिमाचली के पहले खिलड़ी बन गए। वही पंजाब की टीम ने अपनी पहली पारी में 601 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार टीम हिमाचल के पहली पारी में 128 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में टीम हिमाचल की पहली पारी के हीरो प्रशांत चोपड़ा कुछ खास नहीं कर पाए और वह सिर्फ 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटा गए । पारस डोगरा 45 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टीम हिमाचल के, जी.के. सिंह ने पंजाब के छह खिलाड़ियों को पैवेलियन वापस कर मैच को ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई ।
2016-17 में रणजी मुकाबलों में प्रशांत ने कुल नौ मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने तीन शतक और चार अर्द्धशतक की मदद से 978 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में वह भारत में तीसरे नंबर पर थे और उन्होंने सर्वाधिक 237 रन हरियाणा के खिलाफ बनाए थे।
प्रशांत भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे हैं। प्रशांत का चयन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत के शीर्ष बल्लेबाजों में अपना नाम शुमार करवाने के साथ ही प्रशांत चोपड़ा को इंडिया-ए टीम में एंट्री मिली है। वह 13 व 15 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड-ए टीम के खिलाफ दो वनडे खेलेंगे। टीम में उन्हें बतौर वन डाउन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।
प्रशांत का नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2017 की बोली के लिए शामिल था। बोली में न्यूनतम दाम 10 लाख रुपये निर्धारित किया गया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था।
(0)