शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सुरक्षा प्रभारी एसपी शिव कुमार के लिए आवंटित सरकारी आवास में आधी रात को भयंकर आग लग गई व सब कुछ राख हो गया ।
एसपी शिव कुमार को एडवांस स्टडी के समीप बुर्ज कॉटेज आवास आवंटित किया गया था। यह अंग्रेजों के जमाने का भवन हैं। जानकारी के मुताबिक इस भवन में इन दिनों साज सज्जा का काम चला हुआ था। लेकिन रात को आग लग गई।आपस पड़ोस के लोगों ने रात को भन की पहली मंजिल पर भभकती ज्वालाएं उठती देखी तो बालूगंज स्थित दमकल विभाग को जानकारी दी ।
दमकल विभाग की ओर से तुरंत तीन दमकल वाहन मौके ही ओर रवाना किए व करीब तीन घंटें तक जूझने के बाद आग को सुबह पांच बजे बुझाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक इस आवास में अभी मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी शिव कुमार ने रहना शुरू नहीं किया था अभी इस भवन की साज सज्जा का काम चल रहा था। कहा जा रहा है कि आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट रहाहैं। लेकिन अभी तक पूरे भरोसे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैं।
आगजनी की इस घटना में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ हैं चूंकि आवास में अभी तक कोई नहीं रह रहा था ऐसे में कोई जानी नुकसान भी नहीं हुआ हैं।
(41)