शिमला। शिमला पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा चुनावों में खरीद फरोख्त करने व चुनावों को प्रभावित करने के मामले में हमीरपुर से आजाद विधायक आशीष शर्मा, गगरेट से अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा के पिता पूर्व आइएएस अधिकारी राकेश शर्मा समेत बाकियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दी हैं। राकेश शर्मा उतराखंड सरकार में मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए है। सूत्रों के मुताबिक इस कारनामे में उनकी भूमिका सामने आ रही है। इसके अलावा बाकी किरदार अभी बाद में सामने आएंगे।
एफआइआर को अभी खुला रख गया है व इसमें जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जाएगी बाकियों के नाम भी जोड़ जाते रहेंगे। इस एफआइआर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम व चुनाव संबंधी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने reporterseye.com से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है व जांच जारी हैं। इस मामले में अभी तक किसी को गिर फतार नहीं किया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक राज्यसभा चुनावों को जिस तरह से प्रभावित किया गया । विधायकों को हेलीकाप्टर में पंचकूला ले जाया गया। मंहगे व आलीशान होटलों में ठहराया गया और कारों का इस्तेमाल हुआ , वह सब चुनावों को प्रभावित करने का काम था। इसके अलावा बजट सत्र में सरकार गिराने की साजिश का इल्जाम भी लगाया गया है व चुनाव संबधी अधिनियम का उल्लंघन करने की धाराओं का FIR में जोड़ा गया हैं।
जानकारी के मुताबिक किस स्तर पर खरीद फरोख्त हुई है इसे लेकर अभी जांच होनी हैं। अभी शुरूआत हुई हैं। रकम का लेनदेन हुआ इसके सबूत भी मिले हैं इस बावत पुलिस खामोश हैं।
याद रहे कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के 40 विधायक होने के बावजूद हार गए थे। कांग्रेस के छह विधायक सुधीर शर्मा , राजेंद्र राणा, इंद्र दत लखनपाल, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुटटों पाला बदल कर भाजपा के पाले में चले गए थे। राज्य सभा चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी थी व ये 26 शाम को सिसिल होटल में अभिषेक मनु सिंघवी के डिनर में शामिल थे। लेकिन दूसरे दिन इन्होंने वोटिंग के दिन भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला व कटौती प्रसताव पर वोटिंग के दौरान ये सदन से गैर हाजिर रहे। इसके बाद दोपहर बाद कारों के काफिले में पंचकूला को रवाना हो गया।
इन छह विधायकों के अलावा आजाद विधायक के एल ठाकुर,आशीष शर्मा और होशियार सिंह भी इन्हीं के साथ हो लिए। अब एफआइआर में इनका नाम भी आएगा यह आने वाले समय में पता चलेगा। एसपी शिमला संजीव गांधी ने एफआइआर होने की पुष्टि की हैं।
(324)