शिमला। जेपी कंपनी अब अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओर से लोगों के घरों व जमीनों पर तो कब्जा कर लिया लेकिन इसकी एवज में रहने की व्यवस्था नहीं की और न ही घरों को बनाने को प्लॉट व जमीन मुहैया कराई है। अब अर्की तहसील के बागा –भलग के किसानों ने एलान कर दिया है कि उन्होंने जो अपने घरों को कंपनी के लिए छोड़ा था वो उन पर दोबारा कब्जा कर देंगे।
गांव भलग के बृजलाल चौहान ,मनसाराम, सुनराम जगदीश ,प्रकाश चंद व अन्यों ने इस बावत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत तमाम संबंधित अधिकारियों को चिटठी लिख कर ये चेतावनी दे डाली हैं।
इन किसानों ने चिटठी में लिखा कि उनके घरों व जमीन को सरकार व जेपी अब अल्ट्राटेक कंपनी के लिए गैर कानूनी तरीके से अधिग्रहण किया गया। कंपनी ने डंपिंग कर यहां आस पास पर्यावरण को भारी विनाश किया।
ये तो हुआ ही लेकिन कंपनी व सरकार ने उन किसानों को जो बेघर हुए उनके रहने की व्यवस्था यानी मकान बनाने को प्लाट व जमीन के आवंटन का इंतजाम नहीं किया।
जमीनों व घरों का पूरा मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है। कंपनी ने पानी के तमाम स्रोतों ,सड़कों,रास्तों, बावंडि़यों,के अलावा नरसिंह मंदिर भलग, बस स्टैंड भलग आदि को पूरी तरह से बहाल नहीं किया हैं।
इन किसानों ने कहा कि कंपनी के मलवा जो कंपनी ने अवैज्ञानिक तरीके से व बिना सुरक्षा इंतजामों के भलग व सहनाली गावों की ओर फेंका था व जिसके नीचे कई मकान दब गए थे उसका मुआवजा भी किसानों को भी नहीं दिया गया है।
कंपनी ने 2009 व उसके बाद कंपनी के मलबे से फसलों के नुकसान को हुए नुकसान का भी कोई मुआवजा नहीं दिया हैं।
कंपनी के लिए अउनके घरों व जमीनों पर तो कब्जा कर लिया लेकिन पूरा मुआवजा व प्लाट व घर बनाने के लिए जमीनों का इंतजाम नहीं किया। इसलिए अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो किसान अपने घरों व जमीनों पर वापस कब्जा कर लेंगे व आंदोलन की राह पकड़ लेंगे।
इन किसानों ने मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव, डीसी सोलन व बाकी अधिकारियों को भी इस बावत अवगत करा दिया हैं।
(494)