शिमला। जिला सोलन की अर्की तहसील के धुंधन में सोमवार को स्वयंसेवी संस्था की ओर से लगाए गए आखों की जांच के निशुल्क शिविर में आसपास के कई गांवों के 67 महिला-पुरुषों ने आंखों की जांच कराई।
इस शिविर का आयोजन स्वयं सेवी संस्था ‘द सोसायटी फार कनेक्टिंग लाइव्स’ की ओर से कराया गया ।
संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कहा कि इस शिविर में बुजुर्ग महिला व पुरुषों की आंखों की जांच के दौरान 15 मामले मोतियाबिंद के पाए गए ।
उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया व जो बेहद गरीब है उनके मोतियाबिंद के इलाज का खर्च उनकी संसथा उठाएंगे।
आंखों की जांच चंडीगढ़ ऑप्टिकल एंड कांट्रेक्ट लेंस क्लिनिक कुनिहार की टीम की ओर से की गई।
बिमला ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को चश्में लगाने को कहा गया है उन्हें उनकी संस्था आने वाले समय मुफत चश्में बांटेंगी और संस्था दोबारा से यहां एक और शिविर आयोजित करेंगी।
इस दौरान संसथा की कोषाध्यक्ष राधा शर्मा व सदस्य अर्चना भी मौजूद रही।
(167)