रजनीश शर्मा
हमीरपुर। फर्ज़ी वेबसाइट बनाकर लोगों से लॉटरी और इनाम के रूप में लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को हमीरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा। इस दौरान उनसे कड़ी पूछताछ होगी। इस फर्ज़ी वेबसाइट का मास्टरमाइंड संदीप कुमार पहले से ही हैदराबाद में अरेस्ट है। बड़सर पुलिस की एक टीम इसे हमीरपुर लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गयी है।
आपको बता दें कि बड़सर थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 106/2019 के तहत दो व्यक्तियों तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वे 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे ।ये दोनों व्यक्ति ऐसी वेबसाइटें बना रहे थे जिनका इस्तेमाल पीड़ितों को लुभाने के लिए किया जा रहा था। इस मामले में एक वेबसाइट में सोम दत्त निवासी सोहारी बड़सर से 14 लाख 42 हजार रुपये लॉटरी के नाम पर ठग लिए गये।
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिसकी ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। किसी भी इनाम या लॉटरी के लिए झाँसे में न आयें। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। मास्टर माइंड को भी शीघ्र हैदराबाद से हमीरपुर लाया जा रहा है।
(3)