शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट में लंबित चुनावी याचिकाओं की सुनवाई के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने एकल जजों की पीठों को तय कर दिया हैं। रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के हवाले से 19 मई के अपने आदेश में मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि जो सबसे पहले यानी सबसे पुरानी चुनाव याचिका है उसे सबसे पहले सुनवाई के लिए सुचीबद्ध किया जाए। इसी तरह बाकी चुनावी याचिकाओं को भी विभिन्न जजों के समक्ष सुचीबद्ध किया जाए।
चुनावी याचिकाओं के निपटारें के लिए मुख्य न्यायाधीश ने आठ जजों की एकल पीठों के समक्ष के इन याचिकाओं को स्वीकर करने यानी एडमिट करने,आदेश पारित करने यानी आर्डर के लिए और याचिकाओं पर फैसला सुनाने के लिए सूचीबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।
ये जज सुनेंगे चुनावी याचिकाएं
मुख्य न्यायाधीश की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक ये याचिकाएं न्यायमूर्ति न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर,न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ,न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य,न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह,न्यायमूर्ति बिपिन चंदर नेगी और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला के समक्ष सूचीबद्ध करने के आदेश दिए गए हैं।
याद रहे प्रदेश हाईकोर्ट में दर्जनों चुनावी याचिकाएं लंबित है।
(38)