शिमला। जिला सिरमौर में सोमवार सायं हुए बस हादसे में 11 सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 20 घायल हुए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेणुका से पांवटा साहिब जा रही सैलानियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में जा गिरी । घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जबकि लाशों को निकालने का काम देर रात तक चला हुआ है।
बस में सहारनपुर उतर प्रदेश के सैलानी थे। हादसा रेणुका से 15 किमी दूर मदनाघाट के समीप हुआ । सूत्रों के मुताबिक मृतकों के तादाद बढ़ सकती है।एएसपी सिरमौर बी एस ठाकुर ने मौके से फोन पर बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इससे पहले आठ जून को मंडी के पंडोह में ब्यास नदी में हैदराबाद के इंजीनियरिंग कालेज के 25 छात्र जिंदाबह गए थे। इनमें से अभी तक आठ के ही शव निकाले जा सके है। इस हादसे से अभी तक प्रदेश उबर भी नहीं पाया था कि अब सिरमौर में और हादसा हो गया है।
(0)