शिमला। मोदी सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान योजना में फर्जी कार्ड के बूते घोटाला करने के मामले में केंद्रीय एजेंसी इडी ने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं से जुड़े अस्पतालों में छापेमारी की हैं।
जानकारी के मुताबिक कांगड़ा,ऊना और कुल्लू में निजी अस्पतालों में ये छापेमारी हुई हैं।हालांकि इडी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बावत कोई पुष्टि नहीं की गई हैं।
जांच एजेंसियों के मुताबिक कैग की रपट में देश भर में आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों की ओर से घोटाला करने का खुलासा हुआ था।
बाली की मजदूर कुटिया में भी धमकी इडी टीम
इडी की टीम ने कांगड़ा में कांग्रेस नेताओं के दो अस्पतालों के अलावा ऊना में कांग्रेस नेता के आंखों के अस्पताल में छापेमारी की हैं। इसके अलावा कुल्लू में भी एक अस्पताल में छापेमारी हुई है और प्रदेश में कई और अस्पताल राडार पर हैं।
उधर,नगरोटा बगवां से कांग्रेस के विधायक रघुबीर सिंह बाली के आवास मजदूर कुटिया में इडी के अधिकारी पहुंचे हैं।
बाली ने सोशल मीडिया में इस बावत खुद खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि –
प्रिय परिवार,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि 29 जुलाई को मैं अपने परिवार-सहित बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर आया था, अभी मुझे पता चला की मेरे निवास मज़दूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आये हैं.
मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूँ. हम जांच एजेंसियों की इज़्ज़त करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे. मेरी अपने नगरोटा बगवां परिवार से व प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं, मेरी सबसे गुज़ारिश है की किसी को घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है. जब आप एक पोलिटिकल ज़िन्दगी जीते हैं तो कई बार इस तरह की चीज़ों का सामना करना पड़ता है.
सत्यमेव जयते!
जय विकास पुरुष श्री जी एस बाली जी
जय नगरोटा बगवां, जय हिमाचल!
जय हिन्द!
इस छापमोरी के बाद प्रदेश के कई तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं। बहरहाल इडी अब क्या खुलासा करती है इसका इंतजार हैं।
(48)