शिमला।विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू को लीगल नोटिस भेजा है नोटिस में कहा है कि अगर उन्होंने तुरंत माफी नहीं मांगी तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
धूमल की ओर से उनके वकील अंशुल बंसल की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि सुखविंदर सुक्खू एक अरसे से धूमल व अनुराग के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे है।ये सारे आरोप झूठे व मनगंढत है। नोटिस में धूमल की ओर से मांग की है वो तुरंत माफी मांगे या फिर आपराधिक व सिविल मानहानि का दावा झेलने के लिए तैयार रहे।
धूमल का नोटिस कांग्रेस पार्टी ने किया मीडिया को जारी
पूव्र सीएम धूमल की ओर से सुक्खू को भेजा गया लीगल नोटिस धूमल व बीजेपी ने मीडिया की जारी नहीं किया।नोटिस जारी करने के बाद धूमल व बीजेपी चुपचाप बैठ गई। यहां दिलचस्प ये है कि इस नोटिस को मीडिया को कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किया गया है। इसके पीछे क्या राज व राजनीति है ये आगामी दिनों में ही पता चल पाएगा1
(5)